Followers

Sunday, 2 October 2011

मेरे पसंदीदा गीत (१)

मुझे लता मंगेशकर जी के गाने सुनने बहुत पसंद हैं । पेश हैं चंद मुखड़े उनके गानों के –

१) जाइये आप कहाँ जायेंगे, ये नज़र लौट के फिर आएगी
२) इस मोड़ से जाते हैं, कुछ सुस्त कदम रस्ते
३) पत्ता-पत्ता बूटा बूटा
४) कभी कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है
५) तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है

आप इन्हें सुनकर इन बारे में अपनी टिप्पणी जरुर दें ।

याद रखें, संगीत तनाव दूर करने का सबसे सुलभ साधन है । आनंद उठायें ।

No comments:

Post a Comment

Loved to comment